Uncategorized
Trending

उदयावाली जोहड़ का सौंदर्यकरण करवाकर उसमें नहर का साफ पानी भरेगा।।

उदयावाली जोहड़ का सौंदर्यकरण करवाकर उसमें नहर का साफ पानी भरेगा।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- गांव ओढ़ा में घुकांवाली नुहियांवाली चौक पर स्थित उदेयावाली जोहड़ के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू हो गया है। सरपंच संदीप सिंह ने बताया कि यह जोहड़ कई साल पहले पक्का किया गया था और अब इसकी दीवारें टूट चुकी हैं। जगह-जगह मिट्टी ढलने से मवेशियों का आना-जाना मुश्किल हो गया था। कई बार मवेशी जोहड़ में उतरते समय चोटिल भी हो गए। इसी कारण ग्राम पंचायत कोटे से इसका सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। जहां से दीवारें टूटी हुई हैं या नहीं हैं, वहां नई मजबूत दीवारें बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि बाबा मथुरा दास के डेरे की दीवारें भी जोहड़ में गिर रही थी उन्हें भी दोबारा मजबूत बनाया जाएगा और जोहड़ को भी गहरा किया जाएगा। निकाली गई मिट्टी को नई दीवारों के बाहर लगाकर किनारे मजबूत किए जाएंगे। इससे आम लोगों को आने जाने में परेशानी नही होगी। सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह नंबरदार ने बताया कि जोहड़ में केवल नहर का साफ पानी डाला जाएगा। गलियों और नालियों का गंदा पानी इसमें नहीं छोड़ा जाएगा। गंदे पानी को सड़क किनारे बनी पुरानी डिग्गी में इकट्ठा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गंदा पानी डिग्गी से 900 फुट लंबी पाइपलाइन के जरिए किसान तकदीरजीत सिंह कुंडर के खेत में बने बड़े गड्ढे में डाला जाएगा। जोहड़ में नहर का साफ पानी भरा जाएगा। इससे पानी मवेशियों के पीने और नहाने लायक रहेगा। इस मौके पर सरपंच संदीप सिंह, पंच मनजीत सिंह बैनीवाल, भोला सिंह टेलर, अमृतपाल बैनीवाल, नम्बरदार सुखपाल सिंह, जयदीप कड़वासरा, हरचरण कुंडर, राज सिंह चहल और मिस्त्री पप्पी सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित रहे।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button