Haryana
Trending

बुस्टर निर्माण और पीने के पानी की समस्या को लेकर क‌ई कॉलोनी के लोगों ने लगाया जींद रोड पर जाम।

बुस्टर निर्माण और पीने के पानी की समस्या को लेकर क‌ई कॉलोनी के लोगों ने लगाया जींद रोड पर जाम।

रोहतक-(विकास ओहल्यान):- प्रदेश भर में पानी का संकट गहराया हुआ है। वहीं अगर बात करें तो रोहतक में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। रोहतक के जींद रोड पर कई कॉलोनी के लोगों ने मिलकर बूस्टर निर्माण और पानी की समस्या के लिए जाम लगा दिया। उन्होंने बताया कि काफी सालों से पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं और इसको लेकर कई बार प्रशासन से भी बातचीत हो चुकी है जगह मिल चुकी है और कई कार्रवाई भी लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन आश्वासन पर कोई काम नहीं होता ।इसको लेकर हमने 14 जनवरी को भी जाम लगाया था। उस दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि एक से डेढ़ महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि जो जमीन आलोट की गई थी पुरातत्व विभाग की थी जिसकी वजह से वहां काम शुरू नहीं हो पाया लेकिन अब इसके बदले दूसरी जमीन दी गई है अब इसका पैसा निगम द्वारा आलोट किया जाना है जिसके बाद बूस्टर बनने में 6 महीने लगेंगे और एक से डेढ़ महीने काम शुरू होने में लगेगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा 15 मई तक का समय मांगा क्या है उन्होंने कहा कि 15 मई तक निगम द्वारा पैसे लोड कर दिए जाएंगे और उसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा हमने इन्हीं पूरा आश्वासन दिया है अब इसके बाद इन्हें भी बात मानकर जाम हटा देना चाहिए। आगे प्रशासन जो भी फैसला लेगी,उच्च अधिकारी की जैसी भी कॉल आएगी अगर जाम नहीं हटता है तो वह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही कॉलोनी निवासियों ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता यह जाम इसी तरह लगा रहेगा। इस दौरान महिलाएं भी काफी भावुक नजर आई उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को स्कूल में बिना नहाए जाना पड़ता है पानी की एक भी बूंद घर में नहीं है। पीने के पानी के लिए टैंकर मंगाए जाते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button