Haryana
Trending

गांव जलालआना में आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 102 मरीजों की जांच की गई।।

गांव जलालआना में आयोजित निशुल्क जांच शिविर में 102 मरीजों की जांच की गई

कालांवाली-(पवनशर्मा):- गांव जलालआना में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिरसा की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 102 मरीजों की जांच की गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिकेय गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मोहन, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. लखवीर सिंह और डॉ. संदीप भादू ने मरीजों को देखा। शिविर में डॉ. कार्तिकेय गुप्ता ने कहा कि आंखों की चोट को नजरअंदाज न करें। खेतों में काम करते समय आंख में कचरा चला जाता है। लोग इसे हल्के में लेते हैं और अपनी मर्जी से दवा डाल लेते हैं, ऐसा न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। आंखें जीवन का अनमोल तोहफा हैं।डॉ. नितिन मोहन ने कहा कि छोटे बच्चों को गेहूं जैसी चीजों से एलर्जी हो रही है। इससे उनका विकास रुक जाता है। समय पर डॉक्टर से सलाह लें। बच्चों को मिक्स अनाज खिलाएं। डॉ. लखवीर सिंह और डॉ. संदीप भादू ने कहा कि गर्मी में धूप में बाहर न निकलें और पानी ज्यादा पीएं। घर में बने तरल पदार्थ लें। डिब्बा बंद और मीठी चीजों से बचें। योग करें और हरी सब्जियां खाएं। शिविर में पीआरओ राजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, जगदीश जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button