मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर करेंगे मुफ्त इलाज,साथ ही निजी अस्पताल अपनी एंबुलेंस सेवाएं देंगे फ्री।।
मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर करेंगे मुफ्त इलाज,साथ ही निजी अस्पताल अपनी एंबुलेंस सेवाएं देंगे फ्री।।


फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- युद्ध की आपात स्थिति को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देश के सभी डॉक्टर को स्वेछा से युद्ध के हालात में अपनी निशुल्क सेवाएं देने का आग्रह किया है। इसी कड़ी में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के डॉक्टरो ने डिप्टी कमिश्नर से मिलकर जिले के तमाम स्पेशलिस्ट डॉक्टर के नाम की लिस्ट दी है और कहां है कि आपात स्थिति में सभी डॉक्टर निशुल्क अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं। यही नहीं निजी अस्पतालों की एंबुलेंस का इस्तेमाल भी आपात स्थिति में किया जा सकेगा । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरो ने बताया कि, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान ने देश के सभी डॉक्टर से अपील की है जिसके चलते फरीदाबाद के बहुत से डॉक्टर ने निशुल्क सेवाएं देने का फैसला किया है और उनके नाम की लिस्ट डिप्टी कमिश्नर को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि covid के समय भी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरो ने अपनी जान पर खेलते हुए पीड़ित मरीजों को उपचार दिया था और अब क्योंकि देश का सवाल है जिसके चलते निजी डॉक्टर निशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर की रिक्वेस्ट पर तमाम निजी अस्पतालों की एंबुलेंस की लिस्ट भी प्रशासन को दी जाएगी जिसे डायल 112 के साथ अटैच किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry