जिले में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट के निर्देश जारी किए है।।
जिले में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट के निर्देश जारी किए है।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सभी जिला उपायक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की और सभी जिला उपायक्तों को जरूरी दिखा निर्देश भी जारी किए। जिसके बाद यमुनानगर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर जिले में ब्लैकआउट को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से लाइटों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी में नाइट डेफिनेशन होने के कारण निकलने वाली लाइटों को भी रोकने के निर्देश जारी किए है। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा साइबर अटैक का प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। इससे खतरा पैदा हो सकता है उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी लिंक को ना खोलें। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने ब्लैकआउट के दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि समय रहते ही अपनी दुकानों को बंद रखें और ब्लैकआउट में सहयोग करें ऐसा न करने पर दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर चलना होगा।। #newstodayhry @newstodayhry