Haryana
Trending

भिवानी में GRP चौकी इंचार्ज नरेश कुमारी पर लगे ऑटो चालकों से कमीशन लेने के आरोप।।

भिवानी में GRP चौकी इंचार्ज नरेश कुमारी पर लगे ऑटो चालकों से कमीशन लेने के आरोप।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के सिटी स्टेशन पर ऑटो चालकों से जीआरपी चौकी इंचार्ज के द्वारा पैसे लिए जाने को लेकर के काफी लंबे समय से आरोप लगाए जा रहे थे जिसकी सूचना अंबाला छावनी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो मामले की जांच करने के लिए हिसार से डीएसपी और हिसार के SHO भिवानी जांच करने के लिए पहुंचे। जिस पर दोनों पक्षों को बुलाया गया और दोनों पक्षों के आज बयान दर्ज किए गए मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

भिवानी सिटी स्टेशन पर पानी के वॉटर कूलर के लिए ऑटो यूनियन के द्वारा लिया जा रहे थे पैसे।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए हिसार से SHO विनोद कुमार ने बताया कि भिवानी सिटी स्टेशन पर ऑटो चालकों की दो यूनियन बनी हुई है जिसके चलते यूनियनों के द्वारा भिवानी सिटी स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था करने को लेकर ऑटो चालकों से पैसे लिए जा रहे थे और आरोप लगाए जा रहे थे कि यह पैसे भिवानी जीआरपी इंचार्ज नरेश कुमारी के द्वारा लिए जा रहे हैं जिस पर आज पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं और उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच करने के लिए डीएसपी हिसार से जितेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं और उनके द्वारा इस पूरे मामले की जांच करके आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। और भिवानी चौकी इंचार्ज पर लगाए गए आरोप का कोई साबुत नहीं मिला है यूनियन के बीच आपस में टकराव के चलते इस तरह की अफवाहें उड़ाई गई है और यूनियनों के बीच आपस में झगड़ा भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button