फरीदाबाद में इस बार 12 वीं का रिजल्ट 81.67 प्रतिशत रहा है।।
फरीदाबाद में इस बार 12 वीं का रिजल्ट 81.67 प्रतिशत रहा है।।


फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में मार्च 2025 के रिजल्ट में सरकारी और निजी स्कूलों के 11825 छात्र-छात्राओं ने पेपर दिया । जिसमें से 9632 विद्यार्थी पास हो गए है जबकि 623 फेल हो गए है। इसी प्रकार 1527 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। पिछले सत्र के मुताबिक इस बार के रिजल्ट मं 12 प्रतिशत की कमी आई है। सरकारी स्कूलों में 84.67 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुआ है जबकि निजी स्कूलों में 86.98 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। जिला इस इस बार 81.86 प्रतिशत लड़के पास हुए है जबकि लड़किया 89.41 प्रतिशत पास हुई है। ग्रामीण इलाके में 85.94 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 85.03 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। शिक्षा विभाग ने बताया कि साल 2024 के रिजल्ट के अनुसार 21571 बच्चों ने पेपर दिए, जिसमें से 20142 बच्चें पास हुए थे। इसी प्रकार 1031 बच्चे फेल हुए थे और 398 बच्चों की कंपार्टमेंट आई थी। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिहं ने बताया कि इस बार पेपरों में शिक्षा विभाग ने पुलिस प्रशासन के द्वारा नकल को रोकने का इंतजाम किया गया। पुलिस को सेंटरों पर भारी संख्या मे तैनात किया गया। जिसके चलते सेंटरों पर होने वाली नकल रूक गई और बच्चों को नकल करने का मौका नही मिला । इसी के चलते इस बार के रिजल्ट में करीब12 प्रतिशत की कमी आई है।। #newstodayhry @newstodayhry