Haryana
Trending

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में किया झाड़ू प्रदर्शन।।

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर में किया झाड़ू प्रदर्शन।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत्त सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले स्थानीय नगर परिषद कार्यालय से लेकर घंटा घर तक झाड़ू प्रदर्शन किया।इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन्हे उनके हक दिए जाने की मांग की।

सरकार बार-बार उन्हे आश्वासन देकर टरका देती है।।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सफाई कर्मचारियों की लगातार अनदेखी कर रही है। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब भी कर्मचारी अपने हितों के लिए संघर्ष करते है तो सरकार बार-बार उन्हे आश्वासन देकर टरका देती है, जब उन वायदों को पूरा करने की बात आती है तो वायदे से मुकरने में देर नहीं लगाती। सरकार की इस वायदा खिलाफी से सफाई कर्मचारियों में काफी गुस्सा है तथा वे बड़े संघर्ष की रूपरेखा बनाने में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि आज सफाई कर्मचारियों के द्वारा भिवानी का नगर परिषद से लेकर घंटाघर तक झाड़ू प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि अब भी वह अपनी वायदाखिलाफी से बाज नहीं आई तथा कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी तो वे पूर्ण रूप से 20 तारीख को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, जिसके बाद शहर में लगने वाले कचरे के ढ़ेरों व आमजन को होने वाली परेशानियों की जिम्मेवार सरकार होगी।

सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की तो उनका संघर्ष उग्र रूप लेगा।।

प्रधान ने कहा कि उनकी मांगों में संघ व सरकार के बीच 29अक्तूबर 2022, 5अप्रैल 2023, सात अगस्त 2024 व नगर निगम ग्रुरूग्राम के बीच 2जनवरी 2024 के समझौते को लागू करने व समझौतों में मानी गई मांगों के पत्र जारी करने, सफाई व सीवर कर्मचारियों को पक्का करने, डोर-टू-डोर के कर्मचारिायें को ईएसआर्ठ व ईपीएफ की सुविधा देने, बैंकों के माध्यम से पूरा वेतन दिए जाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, आबादी के अनुपात में नए पद सृजित करने व रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, जोखिम भत्ता पांच हजार रूपये करने, कच्चे सफाई व सीवरेज कर्मचारियों का वेतन 26 हजार रूपये करने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष रत हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की तो उनका संघर्ष उग्र रूप लेगा।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button