आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1स्कूटी, गुलेल व लोहे की गोलियां, 1लैपटॉप चार्जर, 6 क्रेडिट व डेबिट कार्ड किया बरामद। ।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1स्कूटी, गुलेल व लोहे की गोलियां, 1लैपटॉप चार्जर, 6 क्रेडिट व डेबिट कार्ड किया बरामद


गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- अगर आप भी अपनी कार को सुनसान जगह पर खड़ा करते है और उसमें कीमती सामान छोड़ कर अपना कार्य निपटाने जा रहे है तो यह खबर आप के लिए अहम है क्योंकि साइबर सिटी गुरुग्राम में इन दिनों ठक ठक गैंग सक्रिय हो गया है जो गुलेल का इस्तेमाल कर कार का शीशा तोड़ने के बाद उसमें रखे कीमती सामान (लेपटॉप व नगदी पर हाथ साफ कर रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के थाना डीएलएफ फेज-1 में सामने आया है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार की माने तो एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि वह अपने किसी काम से डीएलएफ फेज-1 गया था। वह पहुच कर उसने अपनी कार को खड़ा किया और कार्य निपटाने के लिए चला गया। इस दौरान किसी अज्ञात द्वारा उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप, पर्स व अन्य सामान चोरी कर लिया गया।
क्राइम यूनिट सेक्टर 43 की टीम ने कारो का शीशा तोड़ कर सामान चुराने के जुर्म में तीन युवकों को पकड़ा।
पीड़ित की शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज वन में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच क्राइम यूनिट सेक्टर 43 को सौपी गई। जांच के दौरान क्राइम यूनिट सेक्टर 43 की टीम ने कारो का शीशा तोड़ कर सामान चुराने के जुर्म में तीन युवकों को पकड़ा। जिनकी पहचा सूर्या स्वामी, रोमित उर्फ जोनी व कर्ण के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।
आरोपियों ने गुरुग्राम में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करने की 21 अन्य वारदातों को अंजाम दिया है।
रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि आरोपियों ने गुरुग्राम में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करने की 21 अन्य वारदातों को अंजाम दिया है।आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड के खंगालने पर पता चला कि सूर्या स्वामी पर चोरी के दो केस दिल्ली में दर्ज है। वही पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी ठक-ठक गैंग के सक्रिय सदस्य है। आरोपी पहले सुनसान जगह पर खड़ी गाड़ियों की रैकी करते हैं उसके बाद गुलेल की सहायता से गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसमें रखे बैग, लैपटॉप, नगदी व अन्य सामान को चोरी करके ले जाते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 1 स्कूटी, गुलेल, गुलेल की लोहे की गोलियां, 1 लैपटॉप चार्जर, 6 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ठक ठक गैंग के और कितने सदस्य है। जो इस तरह की वारदात को अंजाम दे खुल्ले घूम रहे है।। @newstodayhry #newstodayhry