संकीरत कौर ने 97.2 प्रतिशत अंक विज्ञान संकाय में प्राप्त कर रानियां ब्लाक में पाया प्रथम स्थान हासिल किया।।
संकीरत कौर ने 97.2 प्रतिशत अंक विज्ञान संकाय में प्राप्त कर रानियां ब्लाक में पाया प्रथम स्थान हासिल किया।।


रानियां-(अमन बांसल):- रानियां केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में रानियां के वीएन स्कूल की छात्रा संकीरत कौर ने 97.2 प्रतिशत अंक विज्ञान संकाय में प्राप्त कर रानियां ब्लाक में पाया प्रथम स्थान हासिल किया है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के सीईओ स्वर्ण सिंह ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10 + 2 के परीक्षा परिणाम में वी. एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। इस परिणाम में 27 छात्रों ने मेरिट सूचि में स्थान प्राप्त किया है । जिसमें 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 27 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक व 45 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही स्कूल में खुशी का माहौल बन गया । इसी बीच को लेकर 10 व 10 + 2 के बच्चे आए छात्रों को प्राइस देकर सम्मानित किया गया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसी बीच को लेकर खबर फ़ास्टके संवादाता अमन बाँसल ने स्कूल के एमडी जोबन्दीप व स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सुमीत कौर थिंद से खास बातचीत की गई।। @newstodayhry #newstodayhry