Haryana
Trending

के पी ए के स्कूल के छात्रों ने बारहवीं कक्षा में मारी बाजी स्कूल में मनाया विजय का जशन।।

के पी ए के स्कूल के छात्रों ने बारहवीं कक्षा में मारी बाजी स्कूल में मनाया विजय का जशन।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- के पी ए के स्कूल का बाहरवी कक्षा का परीणाम आने के बाद स्कूल में खुशी का माहौल था जिसे आज स्कूल में छात्रों के इस परीणाम को सेलिब्रेट किया गया जिसमे 1957 में रही शिक्षका रूप रानी पाल जो अप्रैल में आई थीं और 1960 में प्रिंसिपल बन गई थी उस समय स्कूल में छात्र की संख्या कम थी लेकिन जैसे ही रूप रानी के हाथों में कमान आई तब आज तक स्कूल निरंतर प्रगति की राह पर चल रहा है और स्कूल की विख्याती बढ़ती ही जा रही है रूप रानी पाल ने बताया कि पहले ओर अब के समय में बदलाव आ गया है स्कूल के शिक्षकों ओर छात्रों की लगन और कड़ी मेहनत से ही अच्छे परीणाम आए है स्कूल मैनेजर विकास कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर इसमें कोई शक नहीं है कि शिक्षक की मेहनत और छात्र का अभ्यास ही उसे सफल बनाता है अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि नई तकनीक से अब शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं और इससे छात्रों को आने वाले समय में बहुत अधिक फायदा होगा समय के साथ नई तकनीक को अपना कर ही आगे बढ़ा जा सकता है जिसका हम प्रयास कर रहे हैं।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY

Related Articles

Back to top button