Haryana
Trending

सीएम द्वारा ‘इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक’ की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मंजूरी देने पर सरपंच एसोसिएशन जताया आभार।।

सीएम द्वारा 'इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक' की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मंजूरी देने पर सरपंच एसोसिएशन जताया आभार।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- ब्लॉक बड़ागुढ़ा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रधान एवं प्रतिनिधि सरपंच प्रगट सिंह दंदीवाल थिराज ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले लंबे समय से की जा रही ‘इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक’ की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मांग को मंजूरी दे दी है। इससे जहां प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी वहीं कामों में भी गुणवत्ता आएगी। प्रगट सिंह दंदीवाल ने बताया कि इससे अब ग्रामीण क्षेत्र में गांवों की फिरनियाँ, गलियां तथा रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत के कार्य जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है और विकास कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राज्य के सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल डबवाली जिला अध्यक्ष रेणू शर्मा कालांवाली के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिला था और ‘इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक’ की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अब 60 एम एम सीटिंग 12.57 रुपए प्रति ब्लॉक करने की मंजूरी दे दी है।उन्होंने बताया कि जब हमें समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में इस बारे पता चला तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।उन्होंने बताया कि प्रकाशित खबर के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा की गई पहल के बाद अब ‘इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक’ की नई दरें तय होने के बाद राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की गलियों, रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत करने के कार्यों में तेजी आएगी। जिस पर ब्लॉक बड़ागुढ़ा सरपंच एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे सराहनीय कार्य बताया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button