धूरी ब्लाक के भोजोवाली गांव में एक किसान ने अपने अमरूद के पौधे जलाकर अपने बाग को भारी नुकसान पहुंचाया है।।
धूरी ब्लाक के भोजोवाली गांव में एक किसान ने अपने अमरूद के पौधे जलाकर अपने बाग को भारी नुकसान पहुंचाया है।।

धूरी-(वंश गर्ग):- धूरी ब्लाक के भोजोवाली गांव में एक किसान ने अपने अमरूद के पौधे जलाकर अपने बाग को भारी नुकसान पहुंचाया है। गांव भोजोवाली निवासी पलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने चार साल पहले अमरूद का बाग लगाया था, जिसमें अब फल लग गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके बगल वाली जमीन भदलबढ़ गांव के हरविंदर सिंह की है। उन्होंने घोर लापरवाही बरतते हुए तेज हवा में गेहूं के डंठलों में आग लगा दी। जिससे हमारे अमरूद के बाग में आग लग गई। आग से हमारे बगीचे में लगे लगभग 30 अमरूद के पौधे पूरी तरह नष्ट हो गए तथा शेष 50 पौधों में से आधे से अधिक झुलस गए। उन्होंने कहा कि आग से हमारे बगीचे को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसी लापरवाही करने वाले किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा किसान को हुए नुकसान की भरपाई की जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो किसान हरविंदर सिंह पिछले कई सालों से आग न लगाने का दावा करके कृषि विभाग से सम्मान प्राप्त करता है, वहीं दूसरी तरफ वह पंजाब सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर खुलेआम आग लगाता है, जिससे हमें भारी नुकसान होता है। जब हमने हरविंदर सिंह के बगल वाले खेत के मालिक भीम सिंह पलासौर से बात की तो उन्होंने बताया कि आग पीछे से नहीं आई, बल्कि उनके खेत से बगीचे तक गई। उधर, जब किसान हरविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने आग नहीं लगाई, यह आग बाद में आई और हमारे खेत में फैल रही है तथा बगीचे को नुकसान पहुंचा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry