शिक्षित एवं खुशहाल बेटी हमारे देश व समाज का भविष्य होती हैं।।
शिक्षित एवं खुशहाल बेटी हमारे देश व समाज का भविष्य होती हैं।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- शिक्षित एवं खुशहाल बेटी हमारे देश व समाज का भविष्य होती हैं। जिस समाज में बेटियों का सम्मान नहीं हैं वह समाज तरक्की नहीं कर सकता। वह समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता क्योंकि बेटियां हमारे देश का गौरव हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हमारा कर्तव्य हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा स्थानीय प्रीत नगर में सिलाई-कढ़ाई प्रतियोगिता में संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही कन्या पूजन की प्रथा प्रचलित हैं तथा कन्या को देवी का स्वरूप माना गया हैं और कहा भी गया हैं कि जहां नारी का सम्मान होता हैं वहां देवी-देवता विराजमान रहते हैं। उन्होंने कहा आज हमारे 21वीं सदी के भारत में जहां हम चांद पर पहुंच रहे हैं वहीं दुसरी और हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने पर भी कतराती हैं। इसलिए हमें उन्हें उच्च शिक्षा देनी होगी ताकि वे पढ़-लिख कर काम सिखकर आत्मनिर्भर बन सके और देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा बेटियों को उनके माता पिता द्वारा बेटों के समान समझना चाहिए। उन्हें सभी कार्य क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान करना चाहिए ताकि उनका समाज में मान व सम्मान हो, जिस से उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार बेटियों को शिक्षा व सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक कर रही हैं जिससे देश के स्तर में सुधार हुआ हैं और एक सभ्य और शिक्षित समाज के निर्माण में मद्द मिली हैं तथा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं में आत्मनिर्भर बनने की भावना का विकास हो रहा हैं जिससे हमारी बेटियों की जिन्दगी संवर रही हैं। इससे पूर्व सेंटर की संचालिका मैडम सुनीता ने मुख्यातिथि स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया और उनका वहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर जानवी, भावना राजपूत, ललिता, डिम्पल, शीतल, उशा, मंजू, चांदनी, रजनी, सोनम रानी, सुनीता सोनी, रचना, रूबी, कशीश, सोनिया, पुनिता, नीलम, रीना, गीता कौशल, ममता, मीनू, परमजीत, राखी, कौशल्या, सीमा, सुनीता, कंवलजीत, खुशबू, नीलम साहुवाला, पारूल, रीना एवं पायल उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry