उल्लास 2025 में एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचमा।।
उल्लास 2025 में एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचमा।।


फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक उत्सव उल्लास में एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। कोरियोग्राफी और मूवमेंट श्रेणी में स्कूल छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 6–8 वर्ग में प्रथम स्थान एवं कक्षा 3–5 वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती कृष्णा मिश्रा, तथा मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय ने इन होनहार विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल को अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व है। यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, समर्पण और सामूहिक प्रयासों की मिसाल है। उन्होंने मंच पर जोश, तालमेल और सुंदर अभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।। #newstodayhry @newstodayhry