रेवाड़ी शहर की पॉश ब्रास मार्किट में सड़क निर्माण होने से दुकानदारों में खुशी का माहौल है।।
रेवाड़ी शहर की पॉश ब्रास मार्किट में सड़क निर्माण होने से दुकानदारों में खुशी का माहौल है।।

रेवाड़ी-(भानु शर्मा):- रेवाड़ी शहर की पॉश ब्रास मार्किट में सड़क निर्माण होने से दुकानदारों में खुशी का माहौल है। लंबे समय से खस्ताहाल सड़कों की परेशानी से जूझ रहे ब्रास मार्किट के दुकानदारों और शहर के लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी। दरअसल शहर की सबसे महंगी ब्रास मार्किट में काफी महंगे और ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम है जिनका भारी भरकम किराया है लेकिन यहां सुविधा ना के बराबर है बरसात के मौसम में यहां की सड़कों पर पानी भरता है लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि अब रोड बनने से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। ब्रास मार्किट के स्थानीय दुकानदार विशाल रवि सैनी, प्रवीण, मनीष, निखिल अरोड़ा आदि दुकानदारों का कहना है कि सड़क निर्माण होने से यहां जलजमाव की समस्या का समाधान हो जाएगा। स्थानीय दुकानदारों का कहना है की अब ब्रास मार्किट के अच्छे दिन आए हैं। यहां के दुकानदारों ने अपने स्तर पर नगर परिषद जिला प्रशासन और हर जगह जल निकासी की समस्या के लिए कई बार लिख चुके हैं लेकिन कई वर्षों से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई थी। हर साल जब भी बारिश आती थोड़ी सी बारिश में ही यहां दो दो फिट पानी भर जाता। यहां के दुकानदारों की माने तो शहर के सर्कुलर रोड से सटे ब्रास मार्केट में नागरिक सुविधाओं की कमी से व्यापारी और आसपास के लोग परेशान हैं। यहां जर्जर सड़कें दुरुस्त नहीं की गई बल्कि इन पर मलबा फेंका जा रहा है मार्केट में शौचालय नहीं है। जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। मार्केट के खाली स्थान को निजी वाहन संचालकों ने अवैध पार्किंग बना रखा है। व्यापारियों ने कई बार समस्याएं उठाईं लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ। मार्केट के व्यापारी अपनी सुरक्षा और सुविधा की मांग करते रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। गर परिषद की तरफ से शहर की टूटी सड़कों पर मलबा डाला जा रहा है जिससे मार्केट में ग्राहकों को गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं बची है। यहां खाली स्थान पर निजी बसें खड़ी रहती हैं जिससे लोगों को सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। इससे शहर में जाम लगता है। ब्रास मार्केट की खाली जमीन पर ट्रांसपोर्टर ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है। ब्रास मार्केट में ब्रह्मगढ़ के सामने वाले हिस्से में हमेशा निजी बसें खड़ी रहती हैं। बाइट :: विशाल सैन स्थानीय दुकानदार।। #newstodayhry @newstodayhry