भिवानी के घंटा घर चौक के पास गारमेंट्स की दुकान पर लगी आग II
भिवानी के घंटा घर चौक के पास गारमेंट्स की दुकान पर लगी आग II


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-भिवानी के घंटा घर चौक के निकट एक गारमेंट की दुकान में आग लग गई इस आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र जवाहर की घंटा घर के निकट गारमेंट की दुकान है सुबह सुबह जब राहगीर वहां से जा रहे थे तो दुकान से धुआं निकल रहा था इसकी सूचना दुकानदार पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया लेकिन दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया था सब इंस्पेक्टर दयानंद ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी सुनील पुत्र जवाहर लाल की दुकान में आग लग गई आज से दुकान के अगले हिस्से में नुकसान हुआ है आज का कारण शोर सर्किट रहा है उन्होंने बताया कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है जो बाद में पता लगेगा अभिषेक बंसल जिला कॉस्मेटिक संगठन प्रधान ने बताया कि आज सुबह-सुबह भिवानी के घंटाघर के निकट गारमेंट की दुकान में आग लग गई थी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है उन्होंने सरकार से मांग की है कि व्यापारी भाई का जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए II #NEWSTODAYHRY @NEWSTODQAYHRY