कुरुक्षेत्र के झांसा में प्रेमिका को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाला युवक 24 घंटे बाद भी लापता है।।
कुरुक्षेत्र के झांसा में प्रेमिका को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाला युवक 24 घंटे बाद भी लापता है।।


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कुरुक्षेत्र के झांसा में प्रेमिका को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाला युवक 24 घंटे बाद भी लापता है। गोताखोरों की टीमें रविवार को दोबारा भाखड़ा नहर में उसकी तलाश करेंगी। इधर, लड़की सिमरन का शव कल ही बरामद कर लिया गया था, लेकिन मोर्चरी में पानी भर जाने से पोस्टमॉर्टम में देरी हो रही है। जानकारी के अनुसार, दुनिया माजरा गांव का रहने वाला अंकुश विदेश जाकर घर की माली हालत सुधारना चाहता था। वह उमरी आईटीआई से प्लंबिंग का डिप्लोमा कर रहा था और अपने पिता के साथ काम भी सीख रहा था। शनिवार दोपहर वह काम से लौटा ही था कि सिमरन का फोन आया। वह खाना छोड़ अपने दोस्त सचिन के साथ मजारा कलां पुल पर पहुंच गया। वहीं दोनों में शादी को लेकर कहासुनी हो गई और सिमरन ने नहर में छलांग लगा दी।अंकुश भी उसे बचाने के लिए कूद गया, लेकिन दोनों पानी में बहने लगे। शोर सुनकर एक राहगीर युवक ने सिमरन को नहर से बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एलएनजेपी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।सिमरन के परिजन अभी भी यह नहीं मान पा रहे कि वह खुद कूदी या उसे धक्का दिया गया। बोले कि वे सुबह से पोस्टमार्टम के लिए बैठे हैं, मगर पोस्टमार्टम हाउस में पानी भरा पड़ा है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल अंकुश की तलाश जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY