haryana

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव मोहना के रहने वाले कारगिल में शहीद हुए वीरेंद्र के परिवार के साथ की जा रही है राजनीति

कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरेंद्र के परिवार के साथ हो रही है राजनीति

फ़रीदाबाद -(शिवम शर्मा)-: फरीदाबाद के मोहना गांव के रहने वाले कारगिल में शहीद हुए वीरेंद्र सिंह के परिवार को सरकार की तरफ से दिए गए प्लाट पर मकान नहीं बनाने दे रहे गांव के सरपंच और कुछ लोग इतना ही नहीं शहीद के परिवार की तरफ से बनाए गए मकान को भी देर रात कुछ लोगों ने किया धराशाही पुलिस ने शहीद के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर शुरू की आगे की कार्रवाई।
जहां एक ओर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार शहीदों के सम्मान में उनके परिवार के लिए समान राशि के साथ-साथ उन्हें प्लाट आवंटन का कार्य करती है। वहीं फरीदाबाद के मोहना के रहने वाले कारगिल शाहिद वीरेंद्र सिंह के परिवार को भी सरकार की तरफ से मोहना गांव में ही 200 गज का प्लॉट दिया गया था जिसमें शाहिद के 95 वर्षी माता और उनके परिवार को रहना था लेकिन 22 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक शहीद की माता बेटे को मिले सम्मान के रूप में प्लॉट पर अपना मकान नहीं बन पाई क्योंकि गांव के ही सरपंच के पति और कुछ सामाजिक लोगों के तरफ से उनके इस प्लॉट को हथियाना के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिसमें शाहिद के भाइयों ने स्थानीय विधायक नैनपाल रावत पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी शहीद परिवार के साथ राजनीति कर रहे हैं। जो सीधे तौर से शाहिद का अपमान है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें तमाम दस्तावेज उसे 200 गज के प्लॉट के दिए गए हैं। जिसमें वह अपना रहने का आशियाना बनाना चाहते हैं और सारी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही वह अपना मकान बना रहे हैं ।लेकिन पता नहीं ऐसा क्या लालच है कि कुछ लोग शहीद के प्लाट को भी हथियाना की कोशिश कर रहे हैं। अब पूरा मामला शाहिद के परिवार ने स्थानीय पुलिस को बताया इसके बाद स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले पर शक्ति से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से एक बात तो साफ है। कि कहीं ना कहीं शाहिद के परिवार के साथ यदि इस तरीके का बर्ताव विधायक और कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है ।तो इससे साफ है कि उनकी मंशा पर सवालिया निशान खड़े होने लाज़मी है।

Related Articles

Back to top button