crimeharyana

जमाल से 20.30 किलो चूरा पोस्त सहित 5 महिलाएं गिरफ्तार

जमाल से 20.30 किलो चूरा पोस्त सहित 5 महिलाएं गिरफ्तार

सिरसा-: (राजरतन पारीक)
नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने गांव जमाल क्षेत्र से पांच महिलाओं को काबू कर उनके कब्जे से 20 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। नाथूसरी चोपटा के थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान मनजीत कौर निवासी मोगा पंजाब, सविंदर कौर निवासी पतिकलां बठिंडा, सुखविंद्र कौर निवासी भैणी महाराज बठिंडा, कुलविंदर कौर निवासी भलाईयाणा मुक्तसर पंजाब और सुखविंदर निवासी पतीकलां बठिंडा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नाथूसरी चोपटा थाने की एक पुलिस टीम गश्त और चेकिंग के दौरान गांव जमाल क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान प्लास्टिक के कट्टे लेकर आतीं पांच महिलाएं दिखीं। पुलिस की गाड़ी को देखकर महिलाओं ने बचने का प्रयास किया तो शक के आधार पर पुलिस ने इन महिलाओं की तलाशी ली। इस दौरान उनके कब्जे से 20 किलो 300 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने इन सभी महिलाओं के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button