crimeharyanapolice department

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का “पर्दाफाश”,दो सदस्य काबू ।पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की 12 वारदातें सुलझी

गिरफ्तार किए दोनों युवक नशा करने के आदि है, तथा नशे की पूर्ति के लिए दिया था,वारदातों को अंजाम

सिरसा-:(अक्षित कम्बोज)- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । पुलिस टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर उनसे पूछताछ कर शहर सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में हुई 10 वारदातें तथा पंजाब क्षेत्र के मानसा क्षेत्र में हुई दो वारदातों सहित मोटरसाइकिल चोरी की कुल 12 वारदातों का खुलासा किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसदीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी टिब्बी हरि सिंह तथा आशु पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव सरदूले वाला जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है । डीएसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर वारदातों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को काबू कर लिया । डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशान देही पर चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल फिलहाल बरामद कर लिए है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशान देही पर बाकी चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद किए जाएंगे । डीएसपी ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपी नशा करने के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए ही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था । पकड़े गए दोनों युवकों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है । डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है,और पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर सिरसा के डबवाली रोड,सालासर धाम,बस स्टैंड, सुरखाब चौक,रेलवे पार्क तथा हिसारियां बाजार क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था,जबकि पंजाब के मानसा बस स्टैंड तथा नेहरु कॉलेज,मानसा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदारत को अंजाम दिया था ।

Related Articles

Back to top button