Uncategorized

छोटी काशी में भी देह व्यापार का धंधा जोरों पर

छोटी काशी में भी देह व्यापार का धंधा जोरों पर
पुलिस ने की पुष्टि
ताबड़तोड़ छापेमारी
एक माह में दूसरी बार बड़ी रेड

भिवानी-: (अभिषेक ठाकुर)- भिवानी पुलिस ने आज अनैतिक देह व्यापार के अड्डों पर रेड की।पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर 3 होटलों में फर्जी ग्राहक भेजे और एक साथ तीनों होटलों और गेस्ट हाउस पर रेड कीरेड के दौरान एक होटल में एक महिला जो कि काउंटर पर थी उसने फर्जी ग्राहक से एक हजार रुपए लिए और लड़की ऑफर की। इसके बाद तुरान पुलिस की रेडिंग पार्टी मौके पर पहुंच गई और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस के द्वारा एक माह अर्व 8 होटलों पर रेड कर 30 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को दबोचा था। आज फिर एक साथ रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। डीएसपी रमेश कुमार की अगुवाई में सीआईए की दोनों यूनिट की टीमें,महिला पुलिस थाने से महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। पुलिस ने मौके से फर्जी ग्राहकों द्वारा दिए गए नोट और अन्य अपत्तिजनक समान भी बरामद किया।

Related Articles

Back to top button