haryana

हरियाणा में सैनी सरकार का मरीजों के लिए बड़ा ऐलान निजी लैबों में भी निःशुल्क होंगी जाँच ।।

हरियाणा में सैनी सरकार का मरीजों के लिए बड़ा ऐलान निजी लैबों में भी निःशुल्क होंगी जाँच ।।


हरियाणा – ( न्यूज़ टुडे ब्यूरो ) :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में एक और जन हितैषी बड़ा फैसला लिया है। अब गरीब लोग सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी लैबस में भी मेडिकल Test मुफ्त करवा सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। सभी CMO को जारी किये आदेश एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि सिविल अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले गरीब मरीजों को कई बार विभिन्न कारणों से डायग्नोस्टिक सेवाएं नहीं मिल पाती। इसलिए विभाग द्वारा सभी सीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिले में उपलब्ध मौजूदा संसाधनों को युक्तिसंगत बनाया जाए और आवश्यकता पडऩे पर स्थानीय निजी प्रयोगशालाओं और रेडियोलॉजिकल केंद्रों को एंपेनलड किया जाए, ताकि सभी लाभार्थियों को डायग्नॉस्टिक सेवाएं उपलब्ध हो सकें।।
सरकारी खाते से होगा जाँच का भुगतान ।।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि अब लाभार्थी सरकारी डॉक्टर/सीएमओ के प्रिस्क्रिप्शन पर एंपेनेल्ड लैब पर जाँच करवा सकेंगे। सरकार द्वारा सिविल Hospital को दिए जाने वाले फंड से उस जाँच का भुगतान किया जाएगा।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button