कल दिल्ली, नोएडा व हरियाणा के गुरुग्राम में साठ रुपये प्रति किलो में मिलेगा टमाटर, इन एरिया में लगेगी स्टॉलें ।।
कल दिल्ली, नोएडा व हरियाणा के गुरुग्राम में साठ रुपये प्रति किलो में मिलेगा टमाटर, इन एरिया में लगेगी स्टॉलें ।।
हरियाणा – ( न्यूज़ टुडे ब्यूरो ) :- टमाटर का रेट आसमान छू रहे हैं। इससे लोगों की पहुंच से टमाटर दूर हो रहा है। इसी बीच DELHI NCR के लोगों को राहत भरी खबर मिली है। जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड ने 29 जुलाई 2024 को नई दिल्ली और एनसीआर के कुछ एरिया में टमाटर साठ रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचने की घोषणा की है। INDIA के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने से पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। बता दें कि एनसीसीएफ के अनुसार इस कदम का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में टमाटर की खुदरा रेटों को कम करना है, इससे उपभोक्ताओं को जरूरी राहत मिलेगी। एनसीसीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार यानि 29 जुलाई 2024 से टमाटर 60 रुपए प्रति किलो की खुदरा रेटों से नई DELHI NCR के कई एरिया में बेचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि DELHI NCR के जिन एरिया में टमाटर बेचे जाएंगे, उन एरिया में कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, INA मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ , लोधी कॉलोनी, हौज खाज हेड ऑफिस, पार्लियामेंट स्ट्रीट, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और नोएडा सेक्टर 76, रोहिणी और हरियाणा के गुरुग्राम शामिल हैं। एनसीसीएफ ने कहा है कि यह पहल खाद्य पदार्थों के बढ़ते रेटों और बाजार को स्थिर करने के बीच उपभोक्ताओं को समर्थन देने की एनसीसीएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।। @newstodayhry #newstodayhry