haryana
श्री बाबा तारा कुटिया में आज होगा आगाज ।।
सिरसा बिग न्यूज
सिरसा- ( अक्षित कंबोज ):- श्री बाबा तारा कुटिया में आज होगा आगाज ।।
- पांच दिवसीय कार्यक्रम होंगे शुरू
- नानी बाई का मायरा कथा की होगी शुरुआत
- कथा वाचिका जया किशोरी करेंगी कथा
- आज से 31 जुलाई तक होगी नानी बाई का मायरा कथा
- एक अगस्त को होगी भव्य भजन संध्या
- सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी करेंगे शिव महिमा का गुणगान
- दो अगस्त को लगेगा अटूट भंडारा
- सावन शिवरात्रि और बाबा तारा जी के परिनिर्वाण दिवस पर हो रहे कार्यक्रम
- सिरसा विधायक एवं HLP सुप्रीमो करेंगे ज्योत प्रज्जवलित
- मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के संयोजन में हो रहे कार्यक्रम
- उत्तर भारत का प्रमुख धार्मिक स्थल है श्री बाबा तारा कुटिया (श्री तारकेश्वर धाम)
- लाखों लोग आते हैं बाबा की समाधि पर शीश नवाने ।। @newstodayhry #newstodayhry