अंबाला सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए की 260 ग्राम हेरोइन बरामद ।।
अंबाला – ( राहुल जाखड़ ) :- अंबाला CIA ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंबाला कैंट के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीँ सीआईए ने लालड़ू पंजाब के रहने वाले 2 स्नेचरों को भी गिरफ्तार किया है जो अंबाला में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे। एसपी अंबाला ने दोनों मामलों पर पत्रकारवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। अंबाला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम जारी है। तस्करों को पकड़ने की कड़ी में अंबाला सीआईए ने 260 ग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर अंबाला कैंट के रहने वाले हैं। सीआईए ने नशा तस्कर सूरज चेतन को गिरफ्तार किया है जो राज कुमार के लिए तस्करी करते थे। एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया नशे के खिलाफ जारी अभियान में अभी तक पुलिस ने साढ़े 3 करोड़ का नशा पकड़ लिया है।। @newstodayhry #newstodayhry