जिला कलेक्टर का शहर दौरा, जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण ।।
जिला कलेक्टर का शहर दौरा, जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण।।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से पूछी कुशलक्षेम।।
एसडीएम और नगर परिषद आयुक्त को दिए निर्देश।।
हनुमानगढ़ – ( राजरतन पारीक ) :- जिला कलेक्टर कानाराम ने क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के हनुमानगढ़ शहर का दौरा किया। गुरुवार दिनभर हुए तेज बारिश से हुए नुकसान और जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति जानी। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आमजन की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही, उपखंड अधिकारी डाॅ. दिव्या और नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव को सुधार व्यवस्थाओं के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सुबह कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जलभराव देखकर कारणों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जंक्शन क्षेत्र स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) प्रबंधन का निरीक्षण किया। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र काॅलोनियों में पहुंचकर दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से बातचीत की। जिला कलेक्टर कानाराम ने हनुमानगढ़ टाउन पहुंचकर भी स्थिति का जायजा लिया।। @newstodayhry #newstodayhry