haryanapoltices

राहुल गांधी द्वारा ईडी की संभावित रेड को लेकर डाली गई पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया ।।

करनाल – ( संगीत राणा ) :- राहुल गांधी द्वारा ईडी की संभावित रेड को लेकर डाली गई पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका , वो ही डरता है जिनके मन में पाप होता है । कांग्रेस की यात्रा पर मनोहर लाल ने कहा कि सभी पार्टियां अपना अभियान चलाती है लेकिन कांग्रेस के नेता अलग अलग चलते है । मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस राज में 11 भर्ती कोर्ट ने रद्द करवाई है । बीजेपी सरकार ने पात्र युवाओं को नोकरी देने के लिए परीक्षा और योग्यता का मापदंड तय किया है । हमारा मेरिट मिशन चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा । कांग्रेस की जातीय गणना पर मनोहर लाल ने जवाब दिया कि कांग्रेस दो नावों में पैर रख रही है । एक तरफ कहा जाता है की किसी की जाति ना पूछे दूसरी तरफ कास्ट जनगणना की मांग कांग्रेस करती है ।

पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम नायब सैनी अच्छा काम कर रहे है । वे अपने विवेक से अच्छा कार्य कर रहे है ।।

विधानसभा चुनावो के उम्मीदवारों के चयन में आरएसएस की राय के बारे में मनोहर लाल ने कहा कि हम सबसे सलाह कर रहे है । हम सर्वे भी करवाएंगे कार्यकर्ताओ से भी सलाह करेगे ताकि अच्छा कैंडिडेट दिया जाए। केंद्रीय मंत्री मनोहर ने कहा लोकसभा का सेशन चल रहा है , कुछ समय निकाल कर करनाल और पानीपत के लोगो से मिलने आया हु । ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच और परिजनों को बधाई दी ।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button