पूर्व मंत्री कर्ण देव कांबोज पहुंचे इंद्री और सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।।
हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में किसानों को 12 हजार करोड़ रूपयों का मुआवजा दिया है :- कर्णदेव कांबोज ,पूर्व मंत्री।।
ओबीसी के लिए ज्यादा सीटों की मांग करेगें ।।
करनाल – ( विजय कांबोज ) :- पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही किसानों को धोखा देने का काम किया है। किसानों की भलाई के लिए कोई योजना नहीं बनाई जबकि हमारी सरकार ने किसानों को पिछले दस सालों में 12 हजार करोड़ रूपयों का मुआवजा दिया है। पूर्व मंत्री आज इन्द्री में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन्द्री उनका कर्मश्रेत्र है और लगभग महीने में दो बार वो अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनते है। एक प्रश्र के उत्तर में कर्णदेव कांबोज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मोदी जी के नेतृत्व में गरीब वर्ग के लोगों के लिए ऐसी अनेकों योजनाएं बनाई गई जिनका सीधा फायदा गरीब वर्ग के लोगों को मिला है जिससे उन्हें यह अहसास हो गया है कि बीजेपी उनकी हितैषी है। इसी प्रकार किसानों की फसलों को सही दाम पर खरीदने, फसल नुकसान पर मुआवजा देने व कर्जा माफी करने जैसे अनेकों कार्य सरकार कर रही है। हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि कल कुरूश्रेत्र में विधानसभा चुनावी बिगुल बजाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने किसानों के 133 करोड़ रूपयों के कर्जे व सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा से, सरपंचों की मांगों को पूरा करने, मानदेय बढ़ाने व ओर विशेष अधिकार देने से प्रदेश में चुनावी माहौल बीजेपी के पक्ष में एक तरफा हो गया है ओर बीजेपी तीसरी बार भी प्रदेश में सरकार का निमार्ण करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में केवल मात्र भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और देश व प्रदेश को लूटने का काम किया है जबकि बीजेपी ने शासन में आते ही बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां शिक्षा के आधार पर देने व भाई भतीजावाद को समाप्त करने का काम किया है। कांग्रेस को चुनावों के दिनों में ही प्रदेश के नागरिकों की चिंता व याद आती है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी से हिसाब मांग रही है और हम अपना हिसाब व विकास कार्यों का लेखा जोखा जनता को देगें। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में ओबीसी वर्ग को 18 सीटें दी गई थी जिनमें से 14 सीटों पर हमारे वर्ग के नेताओं ने विजय पाई थी और इस बार हम पार्टी से और अधिक सीटों की मांग करेगें ताकि हमारे ज्यादा से ज्यादा विधायक बने और सरकार में सहयोग करे ।। @newstodayhry #newstodayhry