हरियाणा :- विरोध प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय पहुंचे लोग ll
झज्जर – ( योगेश सैनी ) :– झज्जर में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा के साथ सभी सामाजिक संगठनों ने कंधे से कन्धा मिलाकर झज्जर शहर में जटिया धर्मशाला में इकठ्ठे होकर एससी एसटी वर्गीकरण को लेकर चर्चा की ओर शहर में जुलूस की सकल में विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे ओर माननीय उपायुक्त महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम माननीय उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा व तुरंत प्रभाव से एससी एसटी वर्गीकरण को वापिस लेने के लिए तथा संसद का विशेष अधिवेशन बुलाकर सेक्शन 9A में डाला जाए ताकि भविष्य में कोई भी आरक्षण से छेड़छाड़ करने की हिम्मत ना कर सके ! इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य तौर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रवीन जिला महासचिव इनेलो,धर्मवीर दरोगा एससी सेल रहे ll @newstodayhry #newstodayhry