haryana

हनुमानगढ़ :- नवमी पर गोगाजी के मेले में पहुंचे लाखों की संख्या में पीताम्बरी श्रद्धालु ।।

गोगाजी मंदिर में रही श्रद्वालुओं की भारी भीड़, पुलिस रही मुस्तैद

गोगा नवमी पर गोगाजी मेले में पहुंचे लाखों की संख्या में पीताम्बरी श्रद्धालु।।

गोगाजी मंदिर में रही श्रद्वालुओं की भारी भीड़, पुलिस रही मुस्तैद।।

हनुमानगढ़ – ( राजरतन पारीक ) :- गोगामेड़ी में गोगाजी मेले में गोगा नवमीं पर लाखों की संख्या में अनेकों प्रदेशों से पहुंचे पीत वस्त्रधारी श्रद्वालुओं की भारी भीड़ रही। गोगानवमी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोगाजी के जयकारे लगाते हुए गोगाजी महाराज के दर्शन किए तथा गोगाजी से मन्नते मांगी। मंदिर में लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गोगाजी मंदिर में धोक लगाकर पूजा अर्चना की। वहीं पर प्रशासन की ओर से भारी भीड़ को देखते हुए बेरीकेटिंग व अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखी गई। मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से सीसीटीवी कैमरों से मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाता रहा। उत्तरप्रदेश से आने वाले श्रद्धालु यात्री गोगाजी का निशान लेकर नाचते गाते हुए धोक लगाने पहुंचे। अनेक श्रद्धालु बच्चों को कंधो पर बैठाकर धोक लगाने की कतार में खड़े दिखाई दिए। प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्थाएं की गई। अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा भी अपनी सेवाएं जारी रखी गई। गोगा नवमी के चलते भादरा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में गोगाजी नवमी मनाते हुए गोगाजी, केसरों जी, भभूतों जी की की धोक श्रद्धालुओं ने लगाई। वहीं जयकारे लगाते हुए हाथों में निशान छड़ी लेते हुए श्रद्धालु गोरखटीला में गोरखनाथ मंदिर भी पहुंचे। वहां पहुंचकर श्रद्वालुओं ने गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन किए तथा गुरु के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।। @newstodayrhy #newstodayhry

Related Articles

Back to top button