रेवाड़ी विधानसभा आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार सुभाष अग्रवाल ने चुनाव लड़ने की ताल ठोकी। कहा दो राजघरानो ने रेवाड़ी का विकास मिट्टी में मिलाया। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो केजरीवाल की पांच गारंटी के साथ युवाओं को रोजगार देगी आप।।
रेवाड़ी – ( भानू शर्मा ) :- रेवाड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर शहर के एक व्यवसाई सुभाष अग्रवाल ने दावेदारी पेश की है। विधानसभा चुनाव लड़ने की ताल ठोक कर आम आदमी पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने दूसरे उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ा दी है। सुभाष अग्रवाल ने कहा कि अब देश और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे पुराने कार्यकर्ता होने के नाते सभी समस्याओं से वाकिफ हैं और उनका समाधान भी करवाना जानते हैं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में (रामपुरा हाउस और कैप्टन हाउस) दो राजनीतिक घरानों ने कोई काम नहीं कराया लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो केजरीवाल की पांच गारंटी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर काम करेंगे।। @newstodayhry #newstodayhry