दो युवकों से नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां मिलने पर मेडीकल को किया सील।।
कालांवाली में ड्रग विभाग की कार्यवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप ।।
कालांवाली :- ( शुभम कटारिया ) :- मंडी कालांवाली में जिला ओषध अधिकारी ने पुलिस के सहयोग से रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक मेडीकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया। जिला ओषधी निरीक्षक केशव वशिष्ठ ने बताया कि कालांवाली पुलिस ने दो युवकों को नशे में प्रयुक्त होने वाली 20 गोलियां व चार केप्सूल सहित काबू किया था ओर पूछताछ के दौरान उन्होंने उक्त दवाई स्टेशन के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर से लेकर आने की बात कही, जिस पर पुलिस ने उनको सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ उक्त मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पर न तो मौके पर फार्मासिस्ट मौजूद था ओर न ही कोई खरीद या बिक्री का रिकार्ड पेश किया। जिसके चलते विभाग ने मेडिकल को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि वीरवार को भी कालांवाली में दादू रोड पर स्थित जस्सी मेडीकल स्टोर पर निरीक्षण किया था, निरीक्षण दौरान वहां से नशे में प्रयुक्त होने वाली एक लाख 78 हजार गोलियों का जखीरा बरामद होने पर सील किया गया था। दो दिन पूर्व बाईपास रोड पर हर्ष मेडिकल को सील किया गया था। डीसीओ केशव वशिष्ठ ने कहा कि सभी मेडिकल संचालक दुकान में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे और किसी प्रकार की नशीली दवाइयों को बिक्री ना करे। उन्होंने कहा कि अगर कोई मेडिकल संचालक नशे की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल संचालकों को रिकार्ड मेंटेन रखने को कहा गया। नशे के खिलाफ सरकार व प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। विभाग की तरफ से गांव व शहर में रोजाना मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया जा रहा है। कोई भी मेडिकल संचालक नशे में प्रयुक्त होने वाली दवा की बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।। @newstodayhry #newstodayhry