haryana

हनुमानगढ़ :- पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता ने बाइपास निर्माण स्थल पर देखी वस्तुस्थिति ।।

पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता ने बाइपास निर्माण स्थल पर देखी वस्तुस्थिति ।।

हनुमानगढ़ – ( राजरतन पारीक ) :- पल्लू मार्ग से रावतसर मार्ग व साहवा मार्ग से अरड़की मार्ग के बाईपास का मामला निरंतर सुर्खियों में है। दोनों बाइपास के एलाइनमेंट बदलने की शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता मुकेश भाटी नोहर पहुंचे। उनके साथ विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुनील गहलोत, अधीक्षण अभियंता शिशपाल भी साथ थे। मुख्य अभियंता ने बाइपास निर्माण स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति देखी व किसानों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने यहां पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मुख्य अभियंता के बाईपास स्थल पर पहुंचने पर मौके पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। मुख्य अभियंता मुकेश भाटी ने किसानों से बातचीत कर वस्तुस्थिति जानी। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि स्थानीय पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मनमर्जी से बाइपास का एलाइनमेंट परिवर्तित करने में लगे हुए है। जबकि पूर्व में स्वीकृत बाइपास का शिलान्यास भी हो चुका है व अर्थ वर्क का कार्य भी हो चुका है। बाईपास के निर्माण के लिए किसानों ने अपनी भूमि नि:शुल्क दी थी। मगर अधिकारी इस मामले को लेकर सरकार व उच्च अधिकारियों को गुमराह करने में लगे हुए है। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सुथार ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में विधानसभा में तथ्यहीन जबाव दिया गया था। वर्तमान में बाईपास का निर्माण कार्य बंद होने से किसानों में रौष बढ़ रहा है। विदित्त रहे कि बाइपास के एलाईमेंट को परिवर्तित करने का मामला विधायक अमित चाचाण ने विधानसभा में उठाया था। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की राज्यमंत्री ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर सम्पूर्ण मामले की जांच के आदेश दिये थे। कमेटी में शामिल अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुनील गहलोत व बीकानेर के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव पूर्व में नोहर आकर इस मामले की जांच कर चुके है। बुधवार को मुख्य अभियंता इस मामले की जांच करने पहुंचे। गौरतलब है कि बाइपास का उक्त मामला लम्बे समय से सुर्खियों में है। वर्तमान में पूर्व में स्वीकृत बाईपास का निर्माण कार्य बंद है। स्थानीय विभाग द्वारा नये बाईपास के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव सरकार को भेजा हुआ है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button