कांग्रेस नेता नवीन केडिया की कार्यकर्ताओं से अपील
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और टिकट की दौड़ में शामिल रहे नवीन केडिया ने टिकट नहीं मिलने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश जारी किया। इस संदेश में उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे भक्त हैं और पार्टी को अपनी मां मानते हैं। नवीन केडिया ने कहा कि पिछले कई दशकों से वो पार्टी से जुड़े हुए हैं और सिरसा की समस्याओं के समाधान के लिए और पार्टी के प्रचार-प्रसार में लगातार सक्रिय रहे हैं। नवीन केडिया ने कहा कि पार्टी ने टिकट देने के मौके पर उनकी जगह गोकुल सेतिया पर भरोसा जताया है। नवीन के मुताबिक राजनीति में आने का उनका उद्देश्य सिरसा की जनता की समस्याओं का हल करवाकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है। नवीन ने कहा कि सिरसा को पिछले 10 सालों में केवल झूठे वादे मिले हैं और तमाम योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। सिरसा के मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी सरकार का केवल एक जुमला बनकर रह गया। उन्होंने कहा कि सिरसा का विकास केवल कांग्रेस की सरकार में ही संभव है और इसके लिए सिरसा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करनी होगी। नवीन केडिया खुलकर गोकुल सेतिया के समर्थन में आए और अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ताकत के साथ गोकुल का साथ दें। उन्होंने कहा कि सिरसा को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करना होगा।। @newstodayhry #newstodayhry