भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा से हुई सांठगांठ जगजाहिर :- दुष्यंत चौटाला
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज ) :- पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा अपनी हार की घबराहट से सांठगांठ में जुटी हुई है। सिरसा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन वापस लेना भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा की सांठगांठ को दर्शाता है और यह सांठगांठ जगजाहिर भी हो गई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि उन्हें भाजपा उम्मीदवार के नामांकन वापस होने की जानकारी नहीं है और वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी हाईकमान के आदेश पर चुनाव से पीछे हटने की बात कह रहे हैं। ये दिखाता है कि किस स्तर पर ये आपस में मिले हुए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चारों पार्टी बीजेपी, इनेलो, बसपा और हलोपा की पोल खुल चुकी है, क्योंकि प्रदेश की जनता इन्हें अच्छे से समझ गई है और जनता इस गठजोड़ को वोट की चोट से जवाब देगी ।। @newstodayhry #newstodayhry