haryana

हरियाणा :- हरियाणा के सिरसा में आज एयर शो उत्सव का होगा आयोजन ।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- हरियाणा के सिरसा में भारतीय वायु सेना द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों व सेना में करियर काउंसलिंग के लिए एयर फोर्स स्टेशन में आज शुक्रवार यानि 27 सितंबर को सुबह 8 बजे एयर शो, प्रदर्शनी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में जिले के करीब 2 हजार छात्र शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान गरुड़ कमांडो, आकाश गंगा, एसयू-30 विमानों द्वारा अनेकों हैरान कर देने वाले करतब दिखाए जाएंगे। जानकारी देते हुए इस संदर्भ में एयरफोर्स के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वायु सेना के प्रति जागरूकता लाना है। एयर शो में गरुड़ कमांडो टीम द्वारा रण कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें हेलीकॉप्टर से किसी भी स्थान पर विषम परिस्थिति होने पर किस तरह त्वरित पहुंचा जाता है, उसका प्रदर्शन होगा। आकाश गंगा टीम द्वारा पैराशूट के माध्यम से करतब दिखाए जाएंगे, जिसके तहत 8 हजार फीट की ऊंचाई से जवान एयरफोर्स परिसर में उतरेंगे। इसके बाद एसयू-30 विमान द्वारा क्लॉज फार्मेषन यानि की जमीन की सतह के बिलकुल नजदीक किस तरह उड़ान होती हो, उसका प्रदर्षन होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्षन के साथ-साथ एक प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें बच्चों व अन्यों को पिचौरा मिसाइल, बंदूकें, गोले, गरूड के यंत्र आदि आग्नय षस्त्रों को देखने व उनके बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इसके साथ-साथ उन्हें उड़ान, सुरक्षा के आयामों व ड्रोन के बारे में जागरूक किया जाएगा। बच्चों को वायु सेना में अपना भविष्य बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ।। @newstodayhry #newstodahry

Related Articles

Back to top button