हरियाणा :- विधान सभा चुनाव के मद्देनजर , पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर पुलिस टीमों ने “सर्च अभियान” चलाया ।।
होटल, रेस्टोरेंट तथा धर्मशाला इत्यादि में रुकने वालों के बारे में पुलिस को देनी होगी जानकारी ।।
सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा, संदिग्ध तथा असमाजिक किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर विभिन्न पुलिस टीमों ने शहर के होटल, रेस्टोरेंट तथा धर्मशालाओं व आसपास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया तथा वहां पर रुकने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली गई । सर्च अभियान के दौरान संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास रुकने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी दें । जिला पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा तथा संदिग्ध व असामाजिक किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी । आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सर्च अभिमान चलाएं व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें तथा कानून से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर शहर सिरसा,ऐलनाबाद, चोपटा व रानियां सहित जिला पुलिस के सभी क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों ने पुलिस टीमों के साथ सर्च अभियान चलाया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं कि चेकिंग के दौरान होटल, धर्मशाला व अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों के बारे में पूरी तरह से तस्दीक करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें । डीएसपी संजीव बल्हारा,डीएसपी आदर्श दीप सिंह तथा डीएसपी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में चले इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने शहर के बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन, होटल धर्मशाला तथा साइबर कैफे पर चेकिंग की । चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास रुकने वालों के मोबाइल नंबर, आधार कार्ड तथा अन्य जानकारी रजिस्टर में नोट करें तथा तथा उनके पास रुकने वालों के बारे में पुलिस को सूचित करें । पुलिस के इस सर्च अभियान में अर्ध सैनिक बलों के जवान भी शामिल रहे। सर्च अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा होटल, रेस्टोरेंट तथा धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास रहने वाले लोगों की सूची संबंधित थाना में सौंपे ताकि उनके बारे में पूरी तरह से तस्दीक की जा सके। चेकिंग के दौरान सभी होटल व रेस्टोरेंट तथा धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उच्चतम क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए तथा अपने होटल व रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखें । जिला पुलिस की ओर से आमजन से भी कहा गया है कि मकान व दुकान किराए पर देने के बारे में भी पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे व्यक्तियों के बारे में पूरी तरह से तस्दीक की जा सके ।। @newstodayhry #newstodayhry