सिरसा :- सिरसा पुलिस ने करीब 1 करोड़ 5 लाख की साइबर ठगी के मामले में सोनीपत से दबोचे तीन आरोपी ।।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सिरसा के तीन युवकों से गत जून- जुलाई माह के दौरान की थी, करीब एक करोड़ 5 लाख की ठगी
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सिरसा के तीन युवकों से गत जून- जुलाई माह के दौरान की थी, करीब एक करोड़ 5 लाख की ठगी ।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा की स्पेशल टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में तीन और आरोपी युवकों को सोनीपत क्षेत्र से काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विपिन पुत्र रामवीर, रामवीर पुत्र वीरी सिंह तथा जयकरण पुत्र कमलेश निवासियान फरीदाबाद ‘हरियाणा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनके निशान देही पर जहां ठगी की राशि बरामद की जाएगी वहीं पर उनसे विस्तार से पूछताछ कर ठगी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस घटना के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं ।उन्होंने बताया कि अब तक इस घटना के 6 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है तथा कुछ नगदी व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीती जून व जुलाई माह के दौरान शहर सिरसा के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी विशाल, भारत नगर कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार तथा जिला के गांव रुपाणा खुर्द के युवक दीपक कुमार से शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी की गई थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने KCL ऐप डाउनलोड करवा कर पीड़ित लोगों से शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था । उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से आवाह्न किया है कि किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में आकर किसी अन्य व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधित जानकारी सांझा ना करें। उन्होंने कहा है कि सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है।। @newstodayhry #newstodayhry