- गांव कागदाना में कांग्रेस की जनसभा।
- जनसभा में जुटी भारी भीड़, भीड़ को देखते हुए लगाने पड़े और टेंट।।
- हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी से नहीं पहुंची कुमारी शेलजा।।
- ऐलनाबाद विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने मंच से दी जानकारी।।
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी शेलजा ने करनी थी जनसभा में शिरकत।।
- ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने शैलजा के मुख्यमंत्री बनने का किया दावा।।
सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- विधानसभा क्षेत्र के गांव कागदाना में आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी शैलजा ने शिरकत करनी थी। लेकिन कुमारी शैलजा जनसभा में नहीं पहुंच पाई। मंच पर से ही जानकारी देते हुए ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भारत सिंह बेनीवाल ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण कुमारी शेलजा नहीं पहुंच पाई। वहीं इस दौरान जनसभा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। जनसभा में भीड़ इतनी थी कि आयोजकों को और टेंट लगाने की जरूरत पड़ गई। जनसभा के दौरान ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल, कांग्रेस नेत्री संतोष बेनीवाल, राजस्थान विधानसभा का कमी की तरफ से चुनाव लड़ चुके कामरेड मंगेज चौधरी, ऐलनाबाद कांग्रेस नेता राम सिंह सोलंकी और कांग्रेस नेत्री कृष्णा फोगाट सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार तय है और कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री बनेगी। वहीं उन्होंने इनेलो पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की उनका अब कोई वजूद नहीं है। भारत सिंह बेनीवाल ने कहा की आने वाला समय कांग्रेस का है और लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। और वो भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।। @newstodayhry #newstodayhry