हनुमानगढ़ :- मां ब्रह्माणी के मुख्य मेले में लगी श्रद्धालुओं की कतार, किए माता रानी के दर्शन।।
Published by :- newstodayhry
पल्लू में आयोजित मेले में लगी श्रद्धालुओं की कतार।।
हनुमानगढ़ :- (न्यूज़ टुडे ब्यूरो) :- पल्लू में मां ब्रह्माणी के मेले में सप्तमी ओर अष्टमी के दिन मुख्य मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने कतार में लग कर शांति पूर्वक माता राणी के दर्शन कर मन्नतें मांगी। गुरुवार शाम को माता की खेड़ी से रेलिंग में लंबी कतार लगनी शुरू हुई। कस्बे में श्रद्धालु माता राणी के दर्शन करने राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी पहुंच रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से मेले की व्यवस्थाओं में लगा रहा। मां ब्रह्माणी मंदिर परिसर में तहसीलदार जयसिंह मीणा ने अपनी राजस्व विभाग की पटवारियों की टीम के साथ डटे रहे। थाना प्रभारी सुशील कुमार व तहसीलदार जयसिंह मीणा लगातार सादुला जी व मां ब्रह्माणी के मदिर सहित बाजार व हाइवे पर अपनी टीम के साथ लगातार गस्त कर रहे हैं। मेले में बच्चों सहित युवाओं, बुजुर्ग और महिलाओं की भीड़ दुकानों पर खरीददारी करने के लिए लगी रही। मंदिर प्रन्यास की तरफ से मेले में यात्रियों के लिए पानी, छाया सहित चल शौचालय की व्यवस्था की गई। मेले के ठेकेदार जयचंद गोस्वामी ने बताया कि माता कि खेड़ी से लेकर मां ब्रह्माणी के मंदिर तक रेलिंग लगाई गई है। पूरी रेलिंग में छाया के लिए पर्दे लगाए गए हैं। जगह-जगह पीने के पानी कि व्यवस्था की गई। मेले में यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रखी गई है। सीएचसी प्रभारी जयप्रकाश जांगिड़ द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मेले में लगाई गई जो यात्रियों को निः शुल्क चिकित्सा सेवाए उपलब्ध करवा रही है।। @newstodayhry #newsrodayhry