सौ रुपए रेट होने पर लोगो ने किया टमाटर खरीदना काम
फ़रीदाबाद :- (पूजा शर्मा) :- सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों सब्जी मंडी में बाकी सब्जियां के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है। सब्जी मंडी में टमाटर ₹100 किलो महंगा हो चुका है। लोग जहाँ 1 किलो खरीदते थे अब उन्हें आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर अपना सब्जी का स्वाद बढ़ाना पड़ रहा है। सब्जी खरीदने आए लोगों ने कहा कि बाकी सब्जियां जैसे फूलगोभी 50 से 60 रुपए किलो बंदगोभी ₹50 किलो बिक रही है लेकिन इससे सबसे ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है जिसका असर जेब पर बहुत ज्यादा पडने लग गया है जहाँ टमाटर 1 किलो खरीदते थे वहां अब आधा किलो या एक पाव ही खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है लोगों ने कहा सब्जी में स्वाद चाहिए तो टमाटर खरीदना जरूरी है वरना सब्जी से स्वाद ही खत्म हो जाएगा इसलिए टमाटर ज्यादा नहीं काम ही खरीद रहे हैं लोगों ने कहा अभी टमाटर महंगा है इसलिए काम खरीद रहे हैं।
वही सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि टमाटर महंगा इसलिए है क्योंकि इसकी आवक कम हो गई है और यह पिछले एक महीने से ऐसा चल रहा है फिलहाल बीच में टमाटर ₹80 किलो हो गया था लेकिन पिछले 15 दिनों से टमाटर ₹100 हो गया है जो सबसे छोटी मीडियम तरह की टमाटर आती है उसका दाम 70 से 80 रुपए है लेकिन थोड़ा जो अच्छा टमाटर है वह ₹100 किलो मंडी में बिक रहा है। हालाँकि बाकी सब्जियां जैसे भिंडी ₹60 किलो प्याज 60 से ₹70 किलो फूल गोभी और बंद गोभी 50 से 60 रुपए किलो है लेकिन इन सब्जियों में एक और सब्जी शिमला मिर्च भी ₹120 किलो बिक रही है लोग जहां 1 किलो या 2 किलो खरीदते थे अब आधा किलो ही खरीद रहे हैं। लोग जब सब्जियां कम खरीदने हैं तो उसका असर सब्जी विक्रेताओं पर भी पड़ता है उनकी भी मार्केट डाउन हो जाती है।। @newstodayhry #newstodayhry