सिरसा में बनने वाले सरसाईं नाथ मेडिकल कॉलेज के लिए तैयारियां जोरों पर।।
सिरसा में बनने वाले सरसाईं नाथ मेडिकल कॉलेज के लिये तैयारियां जोरों पर।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):-सिरसा में बनने वाले सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री स्वयं सिरसा में आकर भूमि पूजन करेंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की साइट पर मुख्यमंत्री के आगमन और भूमि पूजन की तैयारी की जा रही है। मौके पर सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज सहित अन्य भाजपा नेतागण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दे की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा वासियों को सौगात देते हुए सिरसा में सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है। जिसकी लागत तकरीबन 1000 करोड़ रुपए आएगी और यह मेडिकल कॉलेज 500 बेड का होगा। मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि 21 तारीख को सिरसा में मुख्यमंत्री आ रहे हैं और मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे इसकी तैयारी की जा रही है।
बाइट -शांतनु शर्मा, उपायुक्तभाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 21 नवंबर को सिरसा आ रहे हैं। बहुत बड़ी सौगात सिरसा वासियों को सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के रूप में मिली है। जिसकी नीव पत्थर मुख्यमंत्री रखेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में सिरसा जिला बहुत ही पिछड़ा इलाका था अब मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से साथ लगते अन्य जिलों को भी इसका बहुत लाभ मिलेगा।।