जो लोग किताब अपने हाथों में लेकर चलते हैं वह बंद कर देना चाहिए:- अनिल विज,परिवहन मंत्री।।
जो लोग किताब अपने हाथों में लेकर चलते हैं वह बंद कर देना चाहिए:- अनिल विज,परिवहन मंत्री।।
अंबाला-(राहुल जाखड़):- हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग जो किताब अपने हाथों में लेकर चलते हैं वह बंद कर देना चाहिए कांग्रेस संविधान की धजिया उड़ाती आ रही है। वही हिमाचल के बद्दी में एसपी इलमा अफरोज विवाद को लेकर बोले की कांग्रेस का राज है और वहां चुने गए सदस्य राजशाही परिवार से हैं इसलिए उसे महिला एसपी के साथ यह सब हो रहा है। वही भूपेंद्र हुड्डा पर पांच करते हुए कहा कि अब भाजपा सरकार गरीबों को मुफ्त में अनाज और राशन दे रही है इससे हुड्डा साहब को क्यों तकलीफ हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान को नष्ट करना चाहते हैं जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विच ने कहा है कि यहां पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत लागू होती है। संविधान की धजिया तो गांधी परिवार उड़ाता आ रहा है, जब इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई उस वक्त अखबारों पर भी सेंसरशिप लग गई थी किसी को अपनी खबर देने का अधिकार नहीं रहा था लगभग डेढ़ लाख लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके उन्हें जेल के अंदर डाल दिया गया था, कितनी बार कांग्रेस ने 356 लगा कर विधिवत रूप से चुनी गई सरकारों को तोड़ दिया लेकिन भाजपा के राज में कभी ऐसा नहीं हुआ है। संविधान की ताजिया तो कांग्रेस उड़ती आ रही है कांग्रेस के खुद के अंदर प्रजातंत्र नहीं है कांग्रेस में हमेशा ऊपर गांधी परिवार ही रहा है भाजपा की तरह कोई चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बना।इन दिनो हिमाचल बद्दी SP इलमा अफरोज विवाद बहुत चर्चाओं में है, उन्होंने विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान काटा था जिसके बाद से ही हुए वापस उत्तर प्रदेश चली गई है और उनके छुट्टी पर होने की बात कही जा रही है जिसे लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस का राज है और उनके चुने गए सदस्य राजशाही परिवार से हैं और जो राजशाही परिवार से होता है वह देश के कानून से ऊपर होता है अब महिला एसपी ने उनका चालान काट दिया इसलिए उनके साथ यह सब हो रहा है।भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि बीजेपी इन दोनों उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की नीति पर चल रही है जिस पर तंज करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब के समय में तो जिन पर उनकी कृपा हो जाती थी सिर्फ उन्हीं के बीपीएल कार्ड बनते थे बाकी तो सब ऐसे ही घूमते रहते थे, उन्हें उनके हाथों के बारे में नहीं पता होता था लेकिन भाजपा के राज में लोगों को बराबरी का हक दिया जाता है और जगह-जगह पर सेंटर्स खोले गए हैं जहां पर वे लोग अपनी आय दिखाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं अब भाजपा गरीबों को मुफ्त में अनाज और राशन दे रही है इससे हुड्डा साहब को तकलीफ हो रही है यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है। पंजाब के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री ने चंडीगढ़ पर अपना दावा किया है जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की है और कहा कि हरियाणा अभी तक अपनी विधानसभा नहीं बना पाया इसपर पलटवार करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा तो हम अपनी बना रहे हैं लेकिन उसमें भी यह लोग एतराज कर रहे हैं। जहां तक चंडीगढ़ की बात है तो उन्हें पिछले एग्रीमेंट्स को पढ़ना चाहिए जिसमें साफ लिखा है कि हिंदी भाषाई क्षेत्र हरियाणा को ट्रांसफर कर देने चाहिए और SYL का पानी हरियाणा को देना होगा तब तक चंडीगढ़ पर हरियाणा और पंजाब दोनों का बराबरी का हक है वही इस मामले में पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा था कि वह चंडीगढ़ में से एक इंच हिस्सा भी हरियाणा को नहीं देंगे जिस पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि चंडीगढ़ यूटी है और जितना हक पंजाब का चंडीगढ़ पर है उतना हरियाणा कभी है वे ऐसी बात बोल नहीं सकते।।