haryana
Trending
सिरसा में बनने वाले सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं।।
सिरसा में बनने वाले सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):- में बनने वाले सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री स्वयं सिरसा में आकर भूमि पूजन करेंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की साइट पर मुख्यमंत्री के आगमन और भूमि पूजन की तैयारी की जा रही है। मौके पर सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा वासियों को सौगात देते हुए सिरसा में सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है। जिसकी लागत तकरीबन 832 करोड़ रुपए आएगी और यह मेडिकल कॉलेज 500 बेड का होगा। इस मौके पर अनेक सिरसा वासियों ने पूर्व विधायक गोपाल कांडा का धन्यवाद किया ll #newstodayhry