
सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा में किसानों को डीएपी ना मिलने के कारण रोषित किसानों ने रोड़ जाम कर दिया तथा प्रशासन के साथ किसानों का आमना-सामना हुआ वहीं किसानों का कहना है कि पहले भी हमनें रोड़ जाम किया था तब जाकर टोकन सिस्टम लागू किया और अब फिर डीएपी की किल्लत है जिसके कारण किसानों को पूरा-पूरा दिन लाइन में इंतजार करना पड़ता है और उसके बाद इनका स्टॉक खत्म हो जाता है इसको लेकर उपकृषि निदेशक डॉ सुखदेव कंबोज ने मीडिया से जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर डीएपी भी आती रहेगी और टीसीपी भी आती रहेगी किसान डीएपी के साथ-साथ टीसीपी का भी इस्तेमाल करें वहीं किसानों से कृषि निदेशक ने अपील भी की शांति पूर्वक रहे किसानों को समय के साथ सब मिलेगा ll