बढ़ते डेंगू के केसो मे अब अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए बनाए गए अलग वार्ड ।।
बढ़ते डेंगू के केसो मे अब अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए बनाए गए अलग वार्ड ।।
अंबाला-(राहुल जाखड़):-बढ़ते डेंगू के केसो मे अब अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं यहां पर डेंगू रोगी ओर डेंगू के संदिग्ध रोगियों का इलाज हो रहा है।वहीं अस्पताल में डेंगू की नोडल अधिकारी डा चित्रा शर्मा ने बताया कि डेंगू के लिए इस मौसम में सावधानी रखना बहुत जरुरी है। डेंगू की बीमारी मादा एडीज एजिप्टाई नामक मच्छर के काटने से फैलती है और यह मच्छर आम तोर पर दिन के समय काटता है।अस्पताल में डेंगू रोकथाम की नोडल अधिकारी डा चित्रा शर्मा ने बताया कि डेंगू के लिए इस मौसम में सावधानी रखना बहुत जरुरी है। डेंगू की बीमारी मादा एडीज एजिप्टाई नामक मच्छर के काटने से फैलती है और यह मच्छर आम तोर पर दिन के समय काटता है। अंबाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी के सरकारी अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है और मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष तौर पर तैनात किया गया है । उन्होंने लोगो से भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार होता है तो वह सरकारी अस्पताल में डेंगू का टेस्ट मुफ्त में करवा सकता है। उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पुरे जिला के गाव् स्तर पर काम कर रही है। जिस में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मचारी , आशा वर्कर्स और अन्य स्टाफ लोगो को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे है। डेंगू के मच्छर को खत्म करने के लिए फोगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगो को यह सलाह दी जाती है कि वह रात को मच्छरदानी लगाकर सोये , पूरी बाजु के कपडे डाले , अपने शरीर पर पुरे कपडे डाले और घरो के किसी भी जगह पर पानी को खड़ा न होने दे। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है जिस में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को यह लगता है कि उसे डेंगू का बुखार है तो वह तुरंत सरकारी अस्पताल के डेंगू वार्ड में आकर दाखिल हो कर अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है , उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजों का डेंगू टेस्ट भी निशुल्क किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस मौसम में मच्छर से बचने का प्रयास करे ताकि वह डेंगू के प्रकोप से बच सके !!