राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन।।
राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन।।
फरीदाबाद -(पूजा शर्मा):- SRS इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-88 फरीदाबाद की छात्राओं ने फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग कला का परिचय देते हुए सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मानवीय निर्माण मंच नई दिल्ली द्वारा दिल्ली के रोहिणी में 14 नवंबर को नेशनल योगासन टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया l जिसमें देश के कई राज्यों की टीमों ने भाग लिया।दो दिवसीय इस आयोजन में एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद की छात्राओं ने विभिन्न श्रेणियों में कई पदक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया।अंडर-14 आयु वर्ग की कलात्मक श्रेणी में उदिता सिंह और कनिका सिंह ने रजत पदक तथा अंडर -11 आयु वर्ग की कलात्मक श्रेणी में मानशी शर्मा और दीक्षा शर्मा ने कांस्य पदक हासिल कर अपना दमखम दिखाया। अंडर-9 आयु वर्ग में राधिका तंवर ने रजत पदक पर कब्जा जमाया वहीं अंडर-11 आयु वर्ग में जिनीशा जोशी ने कांस्य पदक हासिल किया।इनके अलावा लयात्मक श्रेणी के अंडर-11 आयु वर्ग में श्रेष्ठा शर्मा और श्रीधि ने कांस्य पदक जीता। वहीं टीम के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की जिनीशा, श्रेष्ठा, श्रीधि, मानशी और दीक्षा ने कांस्य पदक जीता। इनमें से उदिता, दीक्षा, कनिका, मानशी, श्रेष्ठा और श्रीधि का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। #newstodayhry
विद्यालय की योगा कोच चित्रा अत्री के सही मार्गदर्शन व इन छात्राओं के अथक कठिन परिश्रम ने फिर एक बार योग कला में विद्यालय व शहर का नाम रोशन कर दिया। इन छात्राओं की इस अद्भुत सफलता पर सभी ने खुशी जाहिर की और इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और विद्यालय के स्टाफ के समस्त सदस्यों ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर खुशी जाहिर कर बधाइयाँ दी हैं। विद्यालय द्वारा भी छात्राओं को उनकी इस अद्भुत सफलता के लिए सम्मानित किया जाएगा।। @newstodayhry