भारतीय किसान एकता के कार्यालय में लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में हुई मीटिंग।।
भारतीय किसान एकता के कार्यालय में लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में हुई मीटिंग।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):-आज सिरसा में भारतीय किसान एकता बीकेई के कार्यालय में लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें सबसे पहले बठिंडा में भगवंत मान सरकार द्वारा किसानों पर हुई लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। मीटिंग में पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। 13 फरवरी से चल रहा किसान आंदोलन पार्ट -2 आज 286 वें दिन पर पहुंच चुका है। 18 फरवरी के बाद सरकार ने किसानों के साथ कोई वार्ता नहीं की। भारत सरकार द्वारा मांगी हुई मांगों में किए हुए वादों को पूरा करवाने के लिए किसान शंभू, खनौरी व रतनपुरा बॉर्डर पर धरनारत हैं। एसकेएम गैर-राजनीतिक व केएमएम द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया गया है कि हमारे सीनियर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण-अनशन पर बैठेंगे। अब देखना ये है कि केंद्र सरकार हमारी मांगों को लागू करती है या किसानों की बली लेती है। क्योंकि इससे भी बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया गया है कि अगर सरकार की हठधर्मिता के चलते जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने प्राण त्यागते हैं तो उनका पार्थिव शरीर खनौरी बॉर्डर पर ही रखा जाएगा उसके बाद दूसरे किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे आमरण-अनशन पर बैठेंगे। यह कड़ी ऐसे ही चलती रहेगी, जब तक सरकार मांगे लागू नहीं करती है। आंदोलन को और मजबूत करने के लिए बीकेई टीम काफिले के साथ 26 नवंबर को रोड़ी क्षेत्र के गांव झोरडऱोही से सुबह 9 बजे खनौरी मोर्चे के लिए कूच करेगी। औलख ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमारे सीनियर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी जमीनों और बच्चों के भविष्य के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। हम सब का फर्ज बनता है कि उनका साथ देते हुए खनौरी मोर्चे पर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें। औलख ने बताया कि कल संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) की दिल्ली में मीटिंग हुई जिसमें पूरे देश से किसान नेता पहुंचे मीटिंग में तय हुआ कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान हिमाचल व यूपी से बड़ी संख्या में किसान व मजदूर साथी खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे। दक्षिण भारत के कर्नाटका, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित कई राज्यों में अमारण-अनशन की सपोर्ट में 26 नवंबर से ही जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। औलख ने कहा कि किसानों को पहले डीएपी अब यूरिया खाद के लिए परेशान किया जा रहा है। सहकारी आधारों इफको, कृभको, को ऑपरेटिव सोसाइटी सहित प्राइवेट दुकानदार यूरिया खाद के साथ जबरदस्ती नैनो, सल्फर या अन्य प्रोडक्ट किसानों को दे रहे हैं वह ऐसा ना करें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करवाई जाएगी मुकदमे भी दर्ज करवाए जाएंगे किसानों के साथ लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृषि विभाग भी कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। सब कुछ जानते हुए भी चुप है। जानबूझकर किसानों के साथ लूट करवाई जा रही है। बार-बार कहने के बावजूद भी व्यवस्था ठीक नहीं की जा रही है। औलख ने खनौरी मोर्चे पर जाने के लिए अपील करते हुए कहा कि किसान अपने-अपने साधन लेकर सुबह 9 बजे तक झोरड़ रोही के गुरुद्वारा साहिब में पहुंच जाएं। इस मौके पर अंग्रेज सिंह कोटली, गुरलाल सिंह भंगू, बलकौर सिंह फग्गू, पवन कुमार काशीका बास, गुरदीप सिंह मल्लेवाला, कर्मजीत सिंह ऐलनाबाद शामिल रहे।। @newstoday