haryana
Trending

जॉइंट कमिश्नर के पिता को सगाई के बाद दहेज के रूप में 25 लाख रुपए लेने के आरोप में किया गिरफ्तार।।

जॉइंट कमिश्नर के पिता को सगाई के बाद दहेज के रूप में 25 लाख रुपए लेने के आरोप में किया गिरफ्तार।।

नारनौल-(शिवानी गर्ग):-हरियाणा के नारनौल में पुलिस ने फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर के पिता तथा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति को सगाई के बाद दहेज के रूप में 25 लाख रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है।शहर के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने शहर थाना पुलिस में गत 29 सितंबर 2023 को शिकायत दी थी कि फरीदाबाद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर तथा एचसीएस अधिकारी करण सिंह बागोरिया से उसकी पुत्री की सगाई हुई थी। सगाई के बाद करण सिंह के पिता और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि उसके पुत्र को नौकरी लगाने के लिए पैसों की आवश्यकता है, उन्हें दहेज में पैसे देने हैं वह अभी ही दे दें, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह पैसे देकर उसके बेटे को बड़ा अधिकारी बना देगा। इससे उनका भी फायदा होगा।इस पर उन्होंने अशोक कुमार को दो-तीन किस्तों में 25 लाख रुपए कहीं से कर कर दे दिए। इसके बाद करण सिंह का चयन एचसीएस अधिकारी में हो गया। तब हम उनसे मिलने गए तब उन्होंने अच्छे से बातचीत की तथा कहा कि करण का मेडिकल हो जाने दो फिर दोनों परिवार के लोग बैठकर शादी के विषय में बात करेंगे। इस पर करण बीच में बोला कि फिलहाल मेरा सिलेक्शन में लाखों रुपए खर्च हो गए हैं हमें और पैसों की जरूरत है। आप फॉर्च्यूनर गाड़ी और 50 लाख रुपए और दे दो अब वह एसडीएम बन गया है तो उसका रुतबा और बनेगा इतना तो आप कर ही सकते हो। वैसे भी आप हमारे पास रिश्तो की कोई कमी नहीं है 80 लाख रुपए का टीका तो उसके फूफा राजकुमार ही दिलवा रहे हैं।इस पर हमने कहा कि हमारे पास जो कुछ था वह पहले ही दे चुके हैं और कुछ नहीं है। बाद में फोन पर बातचीत हुई तो करण के जीजा ने कहा कि आप बेटी को बुला लीजिए करण के दिल्ली की कोर्ट में शादी करवा देंगे। बाद में करण ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उनका जीजा हमें डराने लगा तथा कहने लगा कि वह दिल्ली पुलिस में है, उनको झूठे केस में फंसा देगा या एनकाउंटर करवा देगा। इसके बाद हमने उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया तथा उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया।इस मामले में पुलिस ने आज एचसीएस अधिकारी करण सिंह बागोरिया के पिता तथा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। इस बारे में डीएसपी हरदीप सिंह ने बताया कि रिश्ता पक्का हो जाने के बाद दहेज के रूप में 25 लाख रुपए लेने के मामले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जिसको रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

Related Articles

Back to top button